प्रिय विद्यार्थियों यह वेबसाइट पोर्टल आपके लिए आगामी दिनों में
कितना लाभदायक सिद्ध होगा, इसका अनुमान आप यहां Steno Online
Test Series के लिए Demo Test देने के बाद नियमित रूप से जब इस
वेबसाइट पोर्टल की Test Series को जॉइन कर लेंगे और Steno Test
देंगे तब पता चलेगा। इससे सम्बन्धित सुविधाएं निम्नलिखित हैं।
-
केंद्रीय स्तर आपकी कौशल परीक्षा का मूल्यांकन कर यह भी बताया
जाएगा कि अगर 1 हजार अभ्यर्थी कौशल परीक्षा देते हैं, तो उसमें
आपकी रैंक क्या है।
- आपको आशुलिपि/Steno की कौशल परीक्षा/Skill
Test देते ही, आपकी गलतियां कितनी हैं और किस-किस शब्द में आपकी
क्या गलतियां हैं, वेबसाइट पोर्टल आपको तुरंत बताएगा।
- वेबसाइट
पोर्टल पर आपके लिए परीक्षा केंद्र(जहां पर आपकी परीक्षा होती
है) जैसा माहौल उपलब्ध करवाया जाएगा।
- रोजाना नए विषयों पर आधारित डिक्टेशन। (64 से 170 wpm)
- रोजाना अलग-अलग स्पीड पर
डिक्टेशन।
- शुद्ध हिंदी आधारित डिक्टेशन।
- पुराने टेस्ट को
पुनः देने की सुविधा।
- वर्तमान में सॉफ्टवेयर व वेबसाइट पोर्टल
पर Stenographer पद के लिए कौशल परीक्षा/Skill Test आयोजित
करवाया जाता है, इसलिए आपको इससे सम्बन्धित Skill Test उत्तीर्ण
करने हेतु सुविधा मिलेगी।आपके लिए मैं यही कामना करता हूँ, आप
परिश्रम कर आशुलिपिक/Stenographer पद पर चयनित होकर अपने भविष्य
को उज्ज्वल करें।